Tuesday, June 6, 2023
spot_img

पुलिस और आबकारी अमले पर ग्रामीणों ने किया हमला, वाहनों में तोड़फोड़ का भी आरोप


कवर्धा। कवर्धा जिले के नक्सल क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब निर्माण की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए जाना आबकारी विभाग के लिए मुसीबत बन गया। ग्रामीणों ने आबकारी टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने कर्मचारियों व अफसरों को दौड़ा-दौड़ाकर उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी गाड़ियां भी तोड़ डाली। किसी तरह टीम वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और वाहनों को जब्त कर थाने लाई। मामला सिंघनपुरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित इलाके सिंघनपुरी के नवागांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस पर आबकारी विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों को लेकर गांव में छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और लाठी-डंडे लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों का यह रूप देखकर पुलिसकर्मिी और आबकारी कर्मचारी भागने लगे। आरोप है कि इस पर ग्रामीणों ने सभी को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा। ग्रामीणों ने महिला कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा। उनकी भी पिटाई की गई। इसके चलते एक महिला होमगार्ड सहित 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है। किसी तरह जान बचाकर अफसर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर फोर्स को रवाना किया गया। तब तक ग्रामीण भाग चुके थे। पुलिस ने गाड़ियां बरामद कर ली हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles