महासमुंद। नकली नोट खपाने के लिए महासमुंद पहुंचे दो अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 4 लाख 44 हजार रुपए के नकली नोट और 3 नग मोबाइल जब्त की है।
सोमवार को एसपी धर्मेंद्र सिंह, एएसपी आकाश राव और एसडीओपी मंजुलता बाज ने एसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट खपाने के लिए शहर के बस स्टैंड में घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने बस स्टैंड में घेराबंदी कि और मुखबिर के बताए अनुसार दो लोगों और उनके साथ एक अपचारी बालक को पकड़ लिया। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम रायपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राम कैवर्त (47) और दूसरे ने अपना नाम राजनांदगांव डोंगरगढ़ वार्ड 20 निवासी पवन कुमार साहू बताया। जांच के दौरान उनके पास रखे बैग से पुलिस को 5-5 सौ रुपए के कुल 888 नग नकली नोट जब्त किया। आरोपियों ने बताया कि वे उक्त नोट को खपाने के लिए यहां आए थे। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी अशोक वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान, उनि विनोद शर्मा, सउनि प्रकाश नन्द, प्रआ मिनेश ध्रुव, रवि यादव, डिग्री लाल, हेमन्त नायक, संतोष सांवरा, संदीप भोई, देव कोसरिया, विकास चंद्राकर, जितेंद्र बाघ, रमाकांत साहू और अभिषेक राजपूत शामिल रहे।
ओड़िशा लाते थे नोट
पुलिस ने बताया कि आरोपी उक्त नोट को ओड़िशा से लेकर आता था और अन्य शहरों में खपाता था। वे अब तक राजनांदगांव और रायपुर जिले के शराब दुकान, किराना दुकान और पेट्रोल पंप में 56 हजार के नकली नोट खपा चुके है। एसपी ने बताया कि 2 लाख रुपए के असली नोटों के बदले उन्हें 5 लाख वे नकली नोट मिलते थे।