महासमुंद। सोहम हॉस्पिटल में पेट दर्द से परेशान ग्राम साल्हेभांठा की महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद से महिला पूरी तरह से स्वस्थ है और दर्द से भी राहत महसूस कर रही है।
डॉ युगल चंद्राकर ने बताया कि उक्त महिला लंबे समय से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी। लगातार गैस एवं दर्द की दवाइयां खाकर के अपने दर्द को अनदेखा कर रही थी। जब पेट में वजन जैसे महसूस हुआ और पेट फूलने लगा तो दर्द का कारण जानने के लिए पेट का सीटी स्कैन करवाया गया। रिपोर्ट से पता चला की अंडाशय के पास करीब 5 किलो का ट्यूमर बन गया है। महिला को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके परिजनों को बताया कि मरीज के दर्द को दूर करने का एकमात्र उपाय ऑपरेशन है। परिजनों को ऑपरेशन की जटिलताओं के बारे में बताया गया एवं ऑपरेशन के लिए सहमति ली गई। और ऑपरेशन कर उनके पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। डॉ श्री चंद्राकर ने बताया कि यह एक बहुत ही जटिल ऑपरेशन था। इस प्रकार के ऑपरेशन के बाद मरीज को करीब 1-2 दिन आईसीयू में रखा जाता है। और देखभाल के लिए रेगुलर ब्लड प्रेशर हार्ट रेट की जांच करना पड़ता है। जांच ऑपरेशन और अन्य सभी सुविधाएं सोहम हॉस्पिटल में उपलब्ध है। मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार जताया।