दिल्ली। श्रद्धा की हत्या के पूर्व आरोपी और मृतका के बीच मुंबई का सामान शिफ्ट करने को लेकर विवाद हुआ था। यह बात आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस को पूछताछ में बताई है। उसने बताया कि हत्या से पहले दोनों के बीच घर का सामान मुंबई से शिफ्ट करने को लेकर झगड़ा हुआ था। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि 18 मई का झगड़ा पहली बार नहीं हुआ था, आफताब और श्रद्धा तीन साल से लड़ रहे थे। सूत्रों ने बताया कि 18 मई को दोनों के बीच मुंबई से घर का सामान लाने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा 18 मई की रात करीब 8 बजे शुरू हुआ था। घर का खर्च कौन उठाएगा और सामान कौन लाएगा, इस बात को लेकर उनके बीच मारपीट हुई थी। इस बात को लेकर आफताब काफी भड़क गया था। जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी।
जंगल के अंदर जंगली जानवरों के भी मिल रहे अवशेष
दक्षिण जिला पुलिस ने बुधवार को जंगल के सभी रास्ते बंद कर दिए थे। जंगल के हर रास्ते पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे। किसी भी को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया रहा था। मीडियाकर्मियों को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जंगल के अंदर जंगली जानवरों के अवशेष भी मिल रहे हैं। घना होने के कारण जंगल में बहुत ज्यादा जानवर हैं। ऐसे में पुलिस को जानवरों की हड्डियों में अंतर करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर व धड़ बरामद नहीं हुआ है। आरोपी ये बता रहा है कि उसने श्रद्धा के शव के सभी टुकड़े महरौली के जंगल में फेंके हैं, हालांकि पुलिस अधिकारियों को ये भी आशंका है कि आरोपी ने श्रद्धा के शव के टुकड़े कई और फेंके हो।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को भी चलाया गया। इस मामले में अन्य जिला पुलिस से भी सहायता मांगी गई है। दक्षिण जिला पुलिस ने पूर्वी जिला पुलिस से भी संपर्क किया है। यहां पर भी शरीर के कई टुकड़े मिले थे।