महासमुंद। जिले में बच्चों का आधार पंजीयन और अपडेट न होने से प्रभावित आयुष्मान कार्ड अब फेस ऐप से बनेगा। इसके लिए शासन ने ऐप लांच किया है। इसके लिए उन पालकों को च्वाईस सेंटर जाना होगा जिनके बच्चों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है।
जानकारी के अनुसार बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए शासन ने यह सुविधा शुरु की है। हालांकि जिले में कितने बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है इसका आंकड़ा न स्वास्थ्य विभाग के पास है और न ही इसके लिए कोई लक्ष्य निर्धारित है। विभाग की मानें तो जिले में करीब 3.16 लाख राशनकार्डधारी उपभोक्ता हैं जिसके अतंर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसमें बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हैं। इसमे अधिकांश बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है और कई बच्चों का आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पाया है जिससे उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। अब शासन ने फेस ऐप लांच किया है आयुष्मान योजना के तहत बच्चे पंजीकृत हो पाएंगे और उन्हें इसका लाभ मिल पाएगा।
*जिले में पंजीकृत कार्ड की स्थिति एक नजर*
स्थान लक्ष्य पंजीकृत प्रतिशत शेष
महासमुंद- 266324- 184055- 69- 82269
बागबाहरा- 211077- 146460- 69- 64617
पिथौरा- 225893- 149754- 66- 76139
बसना- 185460- 125722- 68- 59783
सरायपाली- 192795- 128288- 67- 64507
तुमगांव- 7554 – 5137- 68- 2417
योग 1089103- 739416- 68- 349687 *कोरोना से प्रभावित हुआ कार्य*
आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कार्ड की रफ्तार पर कोरोना संक्रमण बड़ी वजह रही है। कोरोना के चलते महीनों हुए लॉकडाउन से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए जिसके चलते पंजीयन नहीं हो पाया। इस वर्ष कोरोना संक्रमण से लगभग पूरी तरह मुक्त होने के बाद कार्ड के पंजीयन की रफ्तार बढ़ी है पर अधिकांश लोगों में इसके प्रति रुचि नहीं दिख रही है। योजना के प्रभारी ओमप्रकाश धुरंधर का कहना है कि कार्ड बनाना महत्वपूर्ण है। आपातकाल में कार्ड न होने की स्थिति में लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।