72 घन्टो में सुलझाई महिला की हत्या की गुत्थी
महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पौंसरा में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या उसके भाई और भतीजे ने मिलकर की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक व हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरायपाली एसडीओपी केशरी और बसना थाना प्रभारी विनोद नेताम ने बताया कि गवाहों के कथन में मृतिका नीमी मोती पटेल का पूर्व में उसके भाई निमी चंद पटेल एवं उसके भतिजा सूरज पटेल से जमीन एवं मकान बेचने की बात पर विवाद की बात सामने आई। शक होने पर निमी चंद पटेल व सूरज पटेल से कड़ाई से पुछताछ की तो बताया कि वे दोनों ग्राम भंडारपुरी ओड़िशा में रहते है जिनका पैतृक जमीन ग्राम पौंसरा में भी है जिसमें मृतिका नीमीमोती पटेल रहती है। सूरज पटेल की शादी एवं निमीचंद पटेल के ट्रेक्टर खरीदने से दोनो पर कर्ज था। जिसे चुकाने के लिए मृतिका को पौंसरा की जमीन व घर बेंचकर ओड़िशा में रहने के लिए बोलते थे। पर वह जाने से मना करती थी। बीते 7 दिसंबर को आरोपी सूरज एवं निमीचंद बाइक क्रं सीजी 06 जीजी 9027 से रात करीब 10 बजे पौंसरा आए और मृतिका फिर से जमीन बेचकर ओड़िशा जाने के लिए दबाव बनाने लगे। उसके मना करने पर आरोपियों ने मृतिका से मारपीट शुरू कर दी। निमी के बाड़ी की ओर भागने पर सूरज पटेल ने पास रखे पेंचकस से उसके गले में हमला कर दिया जिससे नीमीमोती जमीन में गिर गई तब आरोपी निमीचंद ने उसके दोनों पैर को पकड लिया एवं सूरज वहीं पास में रखे बिना बेंथ वाली फावडा से हत्या करने के नियत से उसके गले में 3-4 बार हमला कर दिया जिससे नीमीमोती की मौत हो गई। लाश को घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुएं में दफना दिया। घटना के बाद दोनों बाइक से हथियार बोरी में भरकर रास्ते में पीपलखुंटा के तालाब के पास झाडी में छिपाकर भण्डारपुरी ओड़िशा भाग गए। सम्पूर्ण कार्रवाई एसपी धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद कुमार नेताम, सउनि दुलार सिंह यादव, मआर चंचल बंसवार,आर हरिश साहू, सूरज निराला, मुकेश बेहरा, साईबर सेल आर डिग्रीलाल नंद,संदीप भोई,हेमन्त नायक,चंद्रमणि यादव, विरेन्द्र कुमार साहू, त्रिनाथ प्रधान द्वारा की गई।