महासमुंद। गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की राज्य निर्मित अवैध शराब को जिले में खपाने के लिए लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल और सरायपाली थाना की टीम गठित की। आरोपियों ने सरायपाली के कुटेला चौक स्थित गौटिया ढाबा में बिक्री के लिए शराब का अवैध शराब भंडारण कर रखा था जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी के तहत् कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि गौटिया ढाबा का मालिक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा अपना ढाबा बेचने हेतु ग्राम कुटेला लालचंद मांझी के मकान के कमरे में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण किया है। टीम ने लालचंद मांझी के मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के एक कमरे से कुल 170 पेटी छग निर्मित अंग्रेजी गोवा स्पेशल शराब मिली। उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज नही था। आरोपी लालचंद माझी ने बताया कि उक्त शराब को गोटिया ढाबा का संचालक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा 2000 प्रति माह किराया पर उसके मकान पर रखवाना बताया। गोटिया ढाबा के संचालक अजित पटेल व अमित पटेल से पूछताछ मे बताया कि उक्त शराब अपने ढाबा में बेचने के लिए लालचंद माझी के मकान कमरा में अवैध रूप से रखा था जिसका कोई वैध कागजात नही है।
कार्रवाई एसपी धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन, एएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीमउद्दीन खान, अनिल पालेश्वर,मिनेश ध्रुव, डीएम भोई, हेमन्त नायक, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, अजय जांगडे, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, जितेन्द्र बाग, अभिषेक राजपूत, मानवेन्द्र ढीढी, कमल जागडे, योगेन्द्र बंजारे के द्वारा की गई।