महासमुंद। वन विकास निगम की टीम ने शनिवार रात कोडार के उलट नहर में करंट से हुई एमई 5 हाथी की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से 15 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
वन विकास निगम के डीएफओ रमन सामनवार ने बताया मामले में तीन संदेहियों कुसुक मनहरे, नीलकंठ यादव और कार्तिक गोड़ को हिरासत में लिया गया था। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। नीलकंठ यादव और कार्तिक गोड़ को पूछताछ के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया है और मुख्य आरोपी कुसुक मनहरे को मामले में और पूछताछ के लिए 15 दिन की रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि शनिवार रात हुई हाथी की करंट से मौत की घटना के बाद वन विभाग और वन विकास निगम के अफसर मामले में जांच के लिए घटना स्थल पहुंचे थे। वन्य प्राणियों की शिकार के लिए बिछाए गए करंट तार के मामले में डॉग स्कॉड घटना स्थल पर मौजूद तार को सूंघने के बाद गांव उलट कोडार निवासी कुसुक मनहरे के घर पहुंचा। घर की तलाशी के दौरान वहां से जीआई तार मिला। जिसके आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। घटना के एक दिन पूर्व आरोपी के घर गांव का नीलकंठ यादव और कार्तिक गोड़ भी गया था। दोनों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हालांकि उनके खिलाफ कोई सबूत न मिलने से उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया।