महासमुंद। बम्हनी में करीब दो वर्ष पूर्व हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने की थी। हत्या की वजह पति का दूसरी महिला से अवैध सबंध था जिससे उनके बीच में हमेशा विवाद होता था।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका के पति परमानंद यादव का गांव की ही एक अन्य महिला के साथ लंबे समय प्रेम सबंध था। जिसकी जानकारी मृतिका को होने पर वह आये दिन पति को इस संबंध में रोक-टोक, मना करती थी, जिससे दोनों के बीच आए दिन झगडा विवाद होता था। विवाद से परेशान पति ने मृतिका की हत्या करने की सोची । घटना से पूर्व आरोपी को एलआईसी एजेन्ट से ज्ञात हुआ कि यदि किसी व्यक्ति की टर्म लाईफ इंशोरेन्स हो तो मृत्यु के बाद नॉमिनी व्यक्ति को पैसा मिलता है। आरोपी ने मृतिका के नाम से 20 दिन पूर्व ही 8-8 लाख का दो टर्म लाईफ इंशोरेन्स कराया। 26 मार्च 2021 को आरोपी सहकारी बैंक से डियूटी कर शाम को गांव बम्हनी पहुंचा और बाइक को अंधेरे में खड़ा कर घर में प्रवेश किया। मृतिका जब रोटी बना रही थी उसी दौरान रसोई में जाकर अपने पास रखे चाकू से संतोषी यादव के शरीर में लगातार वार किया और वहां पड़े कपडा (गमछा)े के टुकडे से हाथ और चाकू पोछकर पीछे के दरवाजे से निकला। अपने आप को महासमुन्द में होना दिखाने के लिए आरोपी बाइक को बम्हनी से निकला। जाते समय रास्ते में हत्या में प्रयुक्त चाकू को फेक दिया। रास्ते में ही उसके पास उसके छोटे भाई का फोन आने पर वह अपने आप को महासमुन्द में होना बताकर अपने भाई के घर रमनटोला चला गया और वहॉ से अपने भाई के साथ वापस अपने घर ग्राम बम्हनी गया। आरोपी परमानंद यादव (55) के विरूध्द अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर तथा घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर धारा 302 भादवि के तहत् जेल भेज दिया। संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद श्रीमति मंजूलता बाज के निर्देशन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर एवं थाना प्रभारी महासमुंद निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान प्रआर. आबिद खान, प्रकाश ठाकुर, साईमा अम्बीलकर आर कामता आवडे, महेश जोशी, कृष्णकान्त रजक शामिल रहे।