दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, घटना छिपाने रची हादसे की साजिश, गिरफ्तार
कोरबा। दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना ने दोस्ती के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है। घटना को दबाने सभी दोस्तों ने साजिश रची और घटना के बाद शराब के नशे में हादसे होना बताया। कोरबा के पाली पुलिस ने दो बालिग समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतमा चौकी के ग्राम चटवाभावना की है। जानकारी के अनुसार गांव में बीदर का पर्व था। पूरा गांव पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ गांव के देव स्थल पर पूजा पाठ कर रहे थे। गांव में ही रहने वाला 27 वर्षीय गोविंद राम यादव भी अपने तीन दोस्त 25 वर्षीय निलकुमार 22 वर्षीय राजेन्द्र मरावी और एक नाबालिग के साथ देव स्थल गया हुआ था। चारों ने पुजा पाठ के बाद गांव के पास शराब पी। शराब पीने के कुछ घण्टे बाद सभी एक ही बाइक में दुकान चाय पीने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के पास सुनसान इलाके के पास मृतक गोविंद का नाबालिग के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात को लेकर नाबालिग के साथ हाथपाई हो गई फिर तीनों ने मृतक गोविंद की लात घुसे और डंडे से पिटाई शुरू कर दी। घर छोड़ने गए आरोपियों ने मामले को छुपाने के लिए झूठी कहानी रची। मृतक की पत्नी से पूछे जाने पर कहा कि शराब ज्यादा पी लिया था और उसे किसी वाहन ने ठोकर मार कर घायल कर दिया। मृतक की पत्नी ने पाली उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
- Advertisement -