महासमुंद। लभरा स्थित सोहम हॉस्पिटल महासमुंद में 20 मार्च को
साइटिका, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सरर्वाइकल स्पोंडिलोसीस, गले के दर्द का इलाज हेतु निःशुल्क परामर्श निः शुल्क सोनोग्राफी व बीपी शुगर जांच, बेसिक दर्द की दवाइयां निः शुल्क एवं बाकी मेडिसिन में 10% तक डिस्काउंट, एक्स-रे और सभी प्रकार के खून जांच एवं इको सीटी स्कैन में 50% तक की छूट मिलेगी। शिविर में पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर पर 7803008904 संपर्क कर सकते हैं।