महासमुंद/बलौदाबाजार। मंगलवार को बलौदाबाजार जिले के वन विकास निगम के वन परिक्षेत्र में एक नर तेंदुआ (बूंदी बाघ) की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद से वन विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार और महासमुंद जिले की सीमा पर स्थित कोलपदर (झलप) के समीप गुड़ा बांध के ऊपर स्थित वन विकास निगम के जंगल के कक्ष क्रमांक 90 में एक तेंदुआ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। शव को कक्ष क्रमांक 93 के चौकीदार ने देखा और इसकी जानकारी वन विकास निगम और वन विभाग के अफसरों को दी। घटना की सूचना पर वन विकास निगम के डीएफओ एस सामनवर और उपमंडल अधिकारी चित्रा त्रिपाठी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी वन्य प्राणी सीसीएफ परिणीता पाल को दी गई जो डॉग स्कवाड के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई है। घटना के सम्बंध में डीएफओ श्री सामनवर ने बताया कि शव का पीएम रात होने की वजह से नहीं हो पाया है। शव कोडार वन काष्ठगार भेज दिया गया है। सुबह पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह पता चल पाएगी। फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है।