महासमुंद। वन विभाग की टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिनोधा के एक घर में दबिश देकर भारी मात्रा में सागौन लठ्ठा जब्त की। वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर सिन्हा ने बताया कि सिनोधा निवासी धनेश्वर विश्वकर्मा ने घर और बाड़ी में भारी मात्रा में सागौन लठ्ठा छिपा रखा था। सोमवार को विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने दबिश दी जांच की। इस दौरान घर में सागौन लट्ठा 0.242 घमी. एवं सागौन चिरान 0.116 घमी. तथा दरवाजा फ्रेम 2 नग एवं 1 नग दिवान फ्रेम जब्त की। जब्त लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार रुपए है। बता दें कि महासमुन्द वन परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी वन क्षेत्रों में अवैध कटाई की रोकथाम के लिए गश्त कर रही है। संपूर्ण कार्रवाई डीएफओ पंकज राजपूत के मार्गदर्शन एवं एसडीओ यू आर बसंत के निर्देशन पर की गई। कार्रवाई में सहायक वन परिक्षेत्र चुमेश कुमार साहू, सीएफओ श्रीमती लखिया माण्डले, सीएफओ श्रीमती नैन्सी प्रतिमा तिग्गा, सीएफओ बीएफओ बाजन सिंह डड़सेना, देवकुमार ध्रुव, उपेन्द्र सिदार, भागा साहू, रंगवीर टण्डन और वन चौकीदार दिलीप यादव, हीरामन साहू शामिल रहे।