कोरबा। उधोग नगरी कोरबा के एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप में कार्यरत महिला कर्मचारी को मानिकपुर चौकी पुलिस ने चोरी करने के आरोप में पकड़ा है। पकड़ी गई महिला सेंट्रल वर्कशॉप फिटर के पद पर पदस्थ है। इंद्रजीत कौर नामक महिला ड्यूटी के दौरान वर्कशॉप में रखे वजनी तांबा के सिल्ली, कॉपर वायर को रोज चोरी कर बैग में भर कर घर लेकर जाती थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और उसके एसबीएस स्थित क्वार्टर पर दबिश दी तो बड़ी मात्रा में तांबा और सिल्वर जब्त की। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए माल की कीमत लगभग एक लाख की बताई जा रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला के पति के मौत के बाद पिछले कुछ वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति में एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप में फिटर के पद पर महिला पदस्थ थी।