रेलवे। कुछ दिन पूर्व रेलवे ने छग से होकर गुजरने वाली 44 ट्रेनों को विकास कार्य के चलते रद्द किया था। अब ट्रेनों को कोहरे की आशंका बता रद्द करने का फैसला लिया गया है।
इस बार रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को तीन माह में 75 दिन के लिए निरस्त किया है। खास बात यह है कि उत्तर-पूर्व रेलवे की ओर से यह फैसला कोहरे की आशंका के चलते लिया गया है।
इन तिथियों पर रद्द रहेगी 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस
दिसंबर में : 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31
जनवरी में : 2, 4, 7, 9, 11, 14, 15, 18, 21, 23, 25, 28 व 30
फरवरी में : 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 व 27
15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस
दिसंबर में : 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 व 29
जनवरी में : 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 व 31
फरवरी में : 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 व 28