महासमुंद। मंगलवार सुबह एनएच 353 में ग्राम झालखम्हरिया के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवचेना में लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बरोंडा चौक निवासी पंकज चंद्राकर (42) बागबाहरा में शिक्षक पद पर कार्यरत थे। वे सुबह स्कूल जाने के लिए बाइक क्रमांक सीजी 04 एचवी 6868 से निकले थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 353 झालखम्हरिया के पास सामने से आ रहे बाइक सवार मनोज बाजपेयी ने बाइक क्रमांक सीजी 04 जेडके 7239 से पंकज चंद्राकर की बाइक को सामने से ठोकर मार दी। बाद दोनों को मेडिकल अस्पताल सह जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पंकज चंद्राकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज बाजपेयी को गंभीर अवस्था में रायपुर रिफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक श्री चंद्राकर आर्मी से रिटायर्ड होकर बागबाहरा में शिक्षक पद पर कार्यरत थे। हादसे और मौत की खबर के बाद शहर में शोक का माहौल रहा। श्री चंद्राकर अपने व्यवहार कारण सभी के लिए चर्चा में थे। उनके निधन से पूर्व सैनिक संगठन के साथ सभी की आंखे नम है। खरोरा में निर्मित शहीद स्मारक के निर्माण में उनका अहम योगदान है।