महासमुंद। रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 28-30 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का संपन्न हुआ। जिसमें खो-खो पुरुष वर्ग में महासमुंद विजेता बना।
खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के 15 विधाओं में शामिल हुए। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, कर्मा नाचा, मृदंगम, पारंपरिक वेशभूषा, खो-खो, कबड्डी, रॉक बैंड, निबंध, वाद- विवाद, तात्कालिक भाषण, ओडिसी नृत्य, गिटार वादन, तबला वादन की विधा शामिल है। पहले दिन (बेलडीह सरायपाली, महासमुंद, संभाग रायपुर) में कर्मा नृत्य 40 वर्ष से अधिक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। निबंध प्रतियोगिता 15-40 वर्ष में मिथिलेश कुमार चंद्राकर जिला महासमुंद, संभाग रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता (डंडा नृत्य) में 15-40 वर्ष में रेवा मोंगरापाली बागबाहरा जिला महासमुंद संभाग रायपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण में अंकित भोई ने अच्छी प्रस्तुति दी। कबड्डी महिला 40 वर्ष से अधिक में फ़ाइनल में प्रवेश किया एवं दूसरे दिन फाइनल मैच में हार कर उप विजेता बनी, जिसमें प्रमिला निषाद, रेवती ध्रुव, धान बाई, ईश्वरी केंवट डूमरौतिन बाई, रामेश्वरी द्रोपदी, लीलाबाई टीम में शामिल रहे। खो-खो पुरुष 40 वर्ष से अधिक में फाइनल में सुनील भोई, हेमसागर, खीरसागर, सरजू भोई, रतिराम, दुखीश्याम कुंतल, संजय, गंगाधर, पवन, मदन, खामसिंग विजेता रहे। सेमीफाइनल में सरगुजा संभाग को 2 अंकों के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल में दुर्ग को हराकर विजेता बनी। पारंपरिक वेशभूषा में हेमिन ठाकुर जिला महासमुंद संभाग रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिटार वादन में कुबेर साहू जिला महासमुंद संभाग रायपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिटार वादन में कुबेर साहू जिला महासमुंद संभाग रायपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।