महासमुंद। बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्रालय से 58.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इस पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त किया है। देवेंद्र चंद्राकर ने बताया कि उन्होंने बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर पूर्व में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के नाम डॉ. रमन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें घोड़ारी की ओर से महासमुंद की ओर आने वाले वाहनों को जाम की स्थिति का सामना सहित आम जनता को हो रही परेशानियों का उल्लेख कर शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की मांग की थी। इस पर डॉ. रमन सिंह ने अपनी ओर से भरपूर प्रयास करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ओवर ब्रिज निर्माण की मांग करने तथा सौंपे गए आवेदन को उन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। आज इसी प्रयासों के परिणाम स्वरूप बेलसोंडा ओवर ब्रिज हेतु 58.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है। श्री चंद्राकर ने स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा लगातार जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। गांव गरीब किसान सभी के हित को ध्यान में रख कर केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है। श्री चंद्राकर ने कहा कि बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से लोगों को राहत मिलेगी। तथा जाम व धूल की परेशानी दूर मिलेगी।