राज्य के 67 हजार युवाओं को मिला पहला बेराजगारी भत्ता, युवाओं ने जताया सरकार का आभार
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणा के तहत बेरोजगारों के लिए जो भत्ता देने का ऐलान किया था उसे पूरा किया है। प्रदेश का बजट 24 मार्च को पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया गया। जिले सहित प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बेराजगार युवाओं ने भत्ते के लिए आवेदन किया जिसमें राज्यभर से पात्र हुए 67 हजार बेराजगारों को रविवार 30 अप्रैल को 25 सौ रुपए उनके खातों में अंतरित की। भत्ता मिलने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पात्र हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उसे पूरा कर दिया है। श्री चंद्राकर ने कहा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने वादे को पूरा करते हैं। इसलिए “भूपेश है तो भरोसा है” का नारा सरकार बनने के बाद से पूरे प्रदेश में गूंज रहा है। सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी हो या खरीफ फसल के बोनस भुगतान की बात हो या फिर धान के समर्थन मूल्य की हर वादे पर भूपेश सरकार ने वादा पूरा कर जनता के समक्ष खरा उतरी है।