आदित्य हॉस्पिटल में टेस्ट ट्यूब तकनीक से पहले स्वस्थ्य बच्चें का जन्म
महासमुंद। आदित्य हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम में 2 जनवरी को टेस्ट ट्यूब तकनीक से पहले स्वस्थ्य बच्चें का जन्म हुआ है। महिला का प्रसव सिजेरियन ऑपरेशन से किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान माँ के गर्भाशय में स्थित एक बड़े फायब्राइड ट्यूमर को भी निकाला गया। ऑपरेशन की टीम में सर्जन डॉ ज्योति कालीकोटी, निष्चेतना विशेषज्ञ डॉ. मृणालिनी व शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. मानसी मोरे उपस्थित थी। डॉ. ज्योति कालीकोटी ने बताया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है तथा बच्चें का वजन 3.2 किलोग्राम का है।
बता दें कि टेस्ट ट्यूब बेंबी तकनीक की चिकित्सा सुविधा विगत 1 वर्षों से आदित्य हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम में उपलब्ध है। डॉ कालाकोटी ने बताया कि निःसंतानता इन दिनों महिला-पुरूषों में बड़ी समस्या बनती जा रही है। लेकिन नवीनतम् चिकित्सा तकनीकों ने इलाज के कई विकल्प उपलब्ध कराएं है। जो निःसंतान दंपति में उम्मीद की किरण जगाते है। आई वी एफ उनमें से एक ऐसी ही तकनीक है। शहर के एकमात्र टेस्ट ट्यूब बेंबी सेन्टर आदित्य हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम की जो नित चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। निःसंतानता के ईलाज से संबंधित सारी जांचें जैसे लैपोस्कोपिक, हिस्टीरोस्कोपी, हार्मोन संबंधित जांच, फोलीक्यूलर स्टडी, 4डी सोनोग्राफी की सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध है । विगत् 12 वर्षो से कृत्रिम गर्भाधान की सुविधाए उपलब्ध है। सामान्य दवाईयों व कृत्रिम गर्भाधान से बहुतसारे दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति हुई है।