Tuesday, June 6, 2023
spot_img

बाबा टीएस बोले मैं भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा न ही कोई पार्टी बनाऊंगा


राजनांदगांव। मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा और ना ही कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी बनाऊंगा। और आने वाले समय में राजनीतिक भविष्य क्या होगा वह समय ही बताएगा। उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य व कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ने कही। गुरुवार को राजनांदगांव के एक दिवसीय प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। दौरे के दौरान उन्होंने नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण किया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा और ना ही कोई दूसरी राजनीति पार्टी बनाऊंगा। आने वाले समय में राजनीतिक भविष्य क्या होगा वह समय ही बताएगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सर्किट हाउस में टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि राजनीतिक पार्टी बनाने में ज्यादा पैसा लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मेरा राजनीतिक भविष्य पता चलेगा। सिंहदेव ने विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की मेडिकल कॉलेज और प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा की है साथ ही उन्होंने कहा कि रमन सिंह मेरे बड़े भाई हैं और वह मेरी चिंता करते हैं लेकिन मैं अपनी देख-रेख कर सकता हूँ। टीएस सिंहदेव ने अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान बड़े-बड़े बयान दिए। जिसमें उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य की बात भी कही और भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से नकार दिया। अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री के घोषणा पत्र को लेकर कहा की घोषणा पत्र की जिमेदारी बनाने की मेरी थी, घोषणा पत्र में जो जो बातें कही गई है,उसका पालन किया जाएगा….घोषणा पत्र में हवा हवाई कोई बात नहीं है….घोषणा पत्र में जो बाते हैं उसे पूरा किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles