महासमुंद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों को कोविड संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए लगाए जा रहे बूस्टर डोज में लोग बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे है। जिले में साढ़े 7 लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत पिछले आठ दिनों में ही 50 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 767783 का लक्ष्य रखा गया है जिसमें शनिवार 23 जुलाई तक कुल 52211 को लोगों ने बूस्टर डोज लगा लिया है। इधर, जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण से सबको सुरक्षित करने के लिए आज जिलेभर में आज टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले में आज एक दिन के भीतर ही 1 लाख पात्र हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलेभर में कुल 439 टीकाकरण सेंटरों की स्थापना की गई है। जहां सुबह साढ़े 10 बजे से वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई जिसमें लोग संक्रमण से स्वयं और परिवार को सुरक्षित करने के लिए केन्द्रों में पहुुचते रहे। बता दें कि शासन ने विगत 15 जुलाई से 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए निशुल्क में बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की थी जिसके तहत आगामी 30 सितंबर तक पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा।
जानिए कब कितनों का लगा डोज
15 जुलाई- 4484
16 जुलाई- 5253
18 जुलाई- 61
19 जुलाई- 5490
20 जुलाई- 9275
21 जुलाई- 9865
22 जुलाई- 10041
23 जुलाई- 7264
जिले में बढ़ रहे संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिले में 23 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें सर्वाधिक मरीज बागबाहरा में 7, बसना में 6 और पिथौरा में के अलावा सरायपाली में 3 तथा महासमुंद में 2 मरीज मिले है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या की संख्या की बात करे तों 156 तक पहुंच गई है। हालाकि शनिवार को 11 मरीज स्वस्थ होकर वापस भी लौटे है। शुक्रवार को भी जिले में 30 सर्वाधिक नए मरीज सामने आए थे।