महासमुंद। पिथौरा सीएचसी में रविवार रात अलग-अलग मामले में दो बच्चों की मौत हो गई। मामला तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के छिंदौली और जगदल्ला का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक छिंदौली निवासी नीरज ठाकुर (15) को बीते 27 मई को सांप ने काट लिया था। उन्हें उपचार के लिए पिथौरा सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई। इधर, जगदल्ला निवासी ईशिका चक्रधारी पिता खगेश (3) को तबीयत खराब होने पर बीते 7 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। तेन्दूकोना पुलिस ने अस्पताल स्टॉफ की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।