Monday, March 20, 2023
spot_img

मंडूस तूफान चेन्नई के पास तट से टकराएगा, तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात

मौसम। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान मैंडूस नौ दिसंबर की आधी रात को चेन्नई के पास तट से गुजर सकता है। इसके मद्देनजर तमिलनाडु के कई हिस्सों मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंडूस के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य बल के लगभग 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को 10 जिलों में तैनात किया गया है। चक्रवाती तूफान से कावेरी डेल्टा क्षेत्र के नागापट्टिनम और तंजावुर के अलावा चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों तथा कुड्डलोर में भारी बारिश की आशंका है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार मंडूस तूफान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर आगे बढ़ा है और यह चेन्नई के पूर्व दक्षिण पूर्व में लगभग 480 किमी और कराइकल से 390 किमी दूर है। वहीं, चेन्नई निगम ने लोगों से समुद्र तटों पर नहीं जाने और लोगों को पेड़ों के नीचे कार पार्क नहीं करने को कहा है।
जिलों में 5000 से अधिक राहत शिविर खोले 
राज्य सरकार ने तूफान की आशंका वाले जिलों में 5,000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं, जिनमें निचले इलाकों से निकाले गए लोगों को रखा गया है। शिविर में रह रहे लोगों को भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। बारिश के प्रभाव की निगरानी के लिए चौबीसों घंटे एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है, जो अगले दो दिनों तक होने वाले भारी बारिश तथा उसके कारण होने वाले असर पर नजर बनाए रखेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,747FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles