महासमुंद। स्कूल में निकल रहे जहरीले जीव-जंतु की शिकायत और सफाई की मांग के बाद भी जब प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य व सभापति को समस्या से अवगत कराया और उनके द्वारा स्कूल परिसर में अभियान चला सफाई की गई।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला तेंदुवाही परिसर में घास-फुंस व गंदगी के कारण आए दिन जहरीले सांप व जीव जंतु निकलने की घटना सामने आ रही थी। पालकों द्वारा स्कूल परिसर की सफाई की मांग लगातार सरपंच व शिक्षकों से की जा रही थी। लेकिन, इस ओर ध्यान नहीं देने से पालकों में चिंता व्याप्त था। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला पंचायत सदस्य व सभापति अमर अरूण चंद्राकर से की। उन्होंने तेंदुवाही प्राथमिक शाला पहुंच निरीक्षण किया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कुछ युवाओं व ग्रामीणों की मदद से स्कूल परिसर में उगे घास फूंस की सफाई कराया। साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर का समतलीकरण करवाने का आश्वासन भी दिया। श्री चंद्राकर ने स्कूल में पेयजल व अन्य सुविधाओं का अवलोकन कर शिक्षकों को विशेष रूप से बच्चों की देखभाल करने निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण जन, स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।