नई दिल्ली। सोशल मीडिया टिकटॉक की स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनकी हत्या की बात सामने आ रही है। खबर है कि फार्म हाउस से उनके कंप्यूटर व लैपटॉप गायब हैं। सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने सोनाली की मौत का जिम्मेदार उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान को ठहराया है। विकास ने सुधीर सांगवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची। खबर मिलने के बाद मामले में सोनाली फोगाट के निजी सचिव को गोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के अनुसार सुधीर सांगवान सोनाली के साथ गोवा में मौजूद था। परिवार ने भी सुधीर पर सवाल उठाए थे। एडवोकेट विकास का कहना है कि सुधीर सांगवान के कहने पर फार्म हाउस से लैपटॉप और जरूरी सामान उठा लिया गया है, जिसमें सारा डाटा और जमीन और प्रॉपर्टी के कागजात भी सेव थे। एडवोकेट विकास का कहना है कि उनके साथ सुधीर सागवान की बातचीत भी हुई और वह उनकी मामीजी सोनाली फोगाट की मौत के बारे में बार-बार अपना बयान बदल रहा है। विकास ने सुधीर सागवान के साथ हुई अपनी बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग भी सुनाई।