महासमुंद। सावन मास की महाशिवरात्रि मंगलवार को मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों में पार्थिव शिवलिंग बनाकर महारुद्रभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। महारुद्रभिषेक का लाइव प्रसारण आस्था चैनल के माध्यम से शाम 7 बजे हुआ। शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगों से महारुद्रभिषेक करने की अपील की थी जिसके चलते लोगोंं ने तय समय में पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा पश्चात लोगों ने तालाब और कुंए में पार्थिव शिवलिंग विसर्जित की। महारुद्रभिषेक का आयोजन मंगलवार को लगभग सभी घरों में किया गया।