खेल/ नई दिल्ली। रांची में साऊथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत को जीत दिलाने में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का विशेष योगदान रहा। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 40 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था। रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम ने अफ्रीकी पारी को संभाला और दोनों के बीच 129 रन की साझेदारी हुई। हेंड्रिक्स ने 76 गेंदों में 74 रन बनाए। बाद 38 वें ओवर में एडेन मार्करम भी 89 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हो गए। आखरी में क्लासेन ने 30 और मिलर ने नाबाद 35 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 278 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन अहम विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 48 रन के स्कोर पर शिखर धवन 13 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला और 155 गेंदों में 161 रन की साझेदारी हुई। किशन ने 84 गेंदों पर 93 रन बनाए। बाद श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ 73 रन की साझेदारी की और भारत को 25 गेंद रहते सात विकेट से जीत दिला दी। अय्यर ने 111 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए। वहीं, सैमसन ने भी नाबाद 30 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए फोर्तूइन, पार्नेल और रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।