महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र में सस्ते में सोना बेचने का झांसा देकर 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार निवासी रामकुमार साहू (38) ने पुलिस को बताया कि करीब 2 माह पूर्व नंदू सारथी, मनीराम सारथी उनसे संपर्क कर 1 किलो सोना सस्ते में दिलाने के नाम पर सौदा कर बीते 30 मई 2022 को मुझे बसना बुलाया और परसकोल चौक में आम बगीचे में साथी कमलेश जायसवाल के साथ सोना खरीदने के लिए गया था। असली सोना बताकर ग्राम खेमड़ा के एक सोनार के यहां सोना की जांच कराई। सोनार ने सोना को असली बताया। जिसके लिए उन्होंने 13 लाख रुपए गोपाल सारथी व अन्य को देकर खरीद लिया। वापस गांव आया और दो दिन बाद सोने को दो भागों में काटकर जांच कराई तो उक्त सोना नकली निकला। नकली सोना देने की शिकायत थाने में करने की बात कही तो उसने करीब 38 हजार रुपए वापस किया। शेष रकम को सभी से वसूल कर वापस करने का कहा लेकिन करने पर इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की पता साजी की और रायगढ़ निवासी नंदकिशोर सारथी (26), सरायपाली निवासी धर्मेन्द्र प्रधान (31), बसना निवासी गोपाल सोना (35), राकेश सोना (25) और पिथौरा निवासी चंद्रसाय सहिस (26) को गिरफ्तार कर लिया। संपूर्ण कार्रवाई में सउनि सुशील शर्मा, प्रआर संतोष यादव, दासरथी साहू, आरक्षक दिलीप टंडन, सूरज निराला, हरिशंकर साहू, हरिश साहू, मआर सुभाषिनी भोई व स्टाफ शामिल रहे।