महासमुंद। सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे दो ग्रामीणों को ट्रक ने अपनी चपेेट में ले लिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
घटना बागबाहरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम भदरसी मार्ग में बुधवार रात की है। पुलिस के अनुसार भदरसी निवासी चिंतामणि यादव और धनसिंग ध्रुव सड़क किनारे स्थित थानसिंग ध्रुव के घर के सामने रात करीब 10 बजे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान ओडि़शा-कोमाखान की ओर से ट्रक क्रमांक ओआर 18 बी 7077 सड़क किनारे खड़े दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई तब उन्होने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इधर, पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर रात में ही फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। गांव में सभी दिवाली की तैयारियों में व्यस्त थे। सुबह दो ग्रामीणों की मौत की खबर से गांव में त्योहार की खुशियां शोक में बदल गई। ग्रामीणों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि गांव के दोनों युवकों की ऐसे कैसे मौत हो गई।