Tuesday, March 21, 2023
spot_img

संसदीय सचिव ने किया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन गुजराती समाज के लोगों की मांग पर पांच लाख देने की घोषणा

महासमुंद। पांच लाख की लागत से विधायक निधि से गुजराती समाज का सामुदायिक भवन निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने समाज के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। वहीं समाज के लोगों की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
रविवार को शहर के वार्ड 13 में विधायक निधि से बनने वाले गुजराती समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि महिलांग, संजय शर्मा, पार्षद प्रीति मक्कड़, रिंकू चंद्राकर, संदीप घोष, मनीष शर्मा, भावेश राजा, भूपेंद्र राठौर, जसबीर ढिल्लो, पवन पटेल, नानू भाई, कपिल साहू, अन्नू चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, आवेज खान मौजूद रहे।
विधिवत पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन होने पर गुजराती समाज को बधाई देते हुए कहा कि भवन निर्माण होने से सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने में सहूलियत होने के साथ ही आवश्यक सुविधा मिलेगी। सामाजिक उत्थान के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने समाज में एकजुट होने पर भी जोर दिया। इस दौरान समाज के लोगों की मांग पर पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेश गंडेचा, हरिभाई पटेल, तुषार चौहान, घनश्याम सूचक, जसवंत मेहता, मोहन राठौर, दिलीप चौहान, कोमल राठौर, भूपेंद्र सरवैया, मनीष सरवैया, शिरीष गंडेचा, संदीप दवे, मेहूल सूचक, हितेश चौहान, लोकेश दावड़ा, कान्हा सोनी, आर्यन राजा, शशिकांत, महेश भाई सोलंकी, मनीष चौहान, जयेश गंडेचा, रितेश पटेल, अंकित मेहता, निखिल मेहता, निखिल, सुरेश, पियूष राठौर, पियूष मेहता, राजकुमार राठौर, विजय चौहान, हसमुख सोनी, योगेश सोनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles