गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में युवाओं का किया स्वागत
महासमुंद। ग्राम गोपालपुर में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के जनसंपर्क अभियान के तहत युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी युवा साथियों को गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। शनिवार को तुंहर विधायक तुंहर द्वार अभियान के तहत संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ग्राम गोपालपुर में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के समक्ष युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। जिसमें विजय निषाद, योगेश यादव, नारायण निषाद, डायमंड निषाद, योगेन्द्र निषाद, विष्णु यादव, रितेश यादव, नोहर निषाद, इन्द्रकुमार निषाद, सोमनाथ निषाद, राम कुमार, लिलाधर निषाद, गौतम साहू, गजेंद्र निषाद, भेखलाल निषाद, तरेन्द्र निषाद, सुमित्रा साहू, सुनिता यादव, मेनका निषाद, उषा निषाद, यशोदा निषाद, कांति निषाद, रेखा निषाद मालती निषाद, बुधेश्वऱी निषाद आदि शामिल हैं। सभी युवाओं को गमछा पहनाकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पार्टी में स्वागत किया।