महासमुंद। आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार को तेंदुकोना थाना क्षेत्र के बुंदेली चौकी में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
बुंदेली चौकी प्रभारी श्री नागर्ची ने बताया कि ग्राम बुंदेली निवासी जयसिंह ठाकुर (55) भतीजे लखन सिंह (32) दोपहर को भोजन करने के बाद शौच के लिए बेल्डीह मार्ग स्थित नाले कि ओर गए थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और भीगने से बचने दोनों भागते हुए नाले से लगे शिव मंदिर के पास आ गए। जंहा अचानक बिजली गिर गई और दोनों इसकी चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी। बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
महुआ पेड़ की वजह गिरी बिजली
बताया जाता है कि मन्दिर के करीब एक महुआ का पेड़ भी था। ऐसा माना जाता है कि आकाशीय बिजली अक्सर महुआ के पेड़ के आसपास या उस पर गिरती है। ग्रामीण घटना की वजह महुआ के पेड़ को मान रहे है।