शराब की तलाशी लेने पहुुंची आबकारी टीम की हो गई पिटाई
महासमुंद। जिला मुख्यालय में शराब की अवैध बिक्री करने वाले बड़े शराब माफियाओं को पकड़ने में भले ही आबकारी अमला नाकाम नजर आता है। पर छोटे कोचियों पर कार्रवाई के लिए अमला मुस्तैद है। क्योंकि बड़े माफियाओं पर कार्रवाई करने पर उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे शराब कोचियों को पकड़ने में उन्हें आक्रोश झेलने की बजाय कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाने का मौका मिलेगा। पर अमले को कभी-कभी छोटे-छोटे शराब कोचियों के आक्रोश को भी झेलना पड़ता है। कुछ इसी तरह के आक्रोश का सामना मंगलवार को शराब की अवैध बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंची अमले को झेलना पड़ा। कार्रवाई करने के लिए पहुंचे आबकारी अमले के साथ मारपीट हो गई। घटना बसना थाना क्षेत्र के ग्राम मुनगाडीह का है। पुलिस ने महिला आबकारी उपनिरीक्षक की शिकायत पर मां और बेटी के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पहुंचाने सहित मारपीट का जुर्म दर्ज किया है। आबकारी उपनिरीक्षक सविता रानी मेश्राम ने बताया कि 27 सितंबर को शराब की अवैध बिक्री की शिकायत पर वे अमले के साथ मुनगाडीह निवासी बिंदा बाई के घर गए थे। तलाशी पूर्व बिंदा बाई और पुत्री सीमा बंजारे की आबकारी अमले के साथ झड़प हो गई और मारपीट हो गई। इससे उपनिरीक्षक के हाथ में खरोंच आई है। श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस दौरान अमले ने आरोपियों के घर से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 186, 332, 353, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया गया है।
- Advertisement -