महासमुंद। शहर के पॉश कॉलोनी रमनटोला स्थित एक सूने मकान में एक बार फिर से अज्ञात ने ताला तोडक़र जेवर और नकदी समेत 3्र हजार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस को गुमान सिंह साहू ने बताया कि वे बिजली विभाग में आपरेटर के पद पर पदस्थ है। बीते 10 मई से भतीजी की शादी में शामिल होने परिवार समेत आरंग स्थित गृह ग्राम जरौद गए थे। घर की सुरक्षा के लिए सुभाषनगर निवासी नीलू बघेल को देखरेख हेतु बोला था, जो सोने के लिए घर आता था। बीते 15 जून को नीलू बघेल घर मे सोने नही गया। 16 जून को सुबह 9.30 बजे वे जब घर पहुंचे तो देखा मेन गेट का कुंडी टूटा हुआ और दरवाजा खुला हुआ था। कमरों के दरवाजे के भी ताले टूटे हुए थे। बेड रूम की आलमारी के लाकर में रखे सोने का 14 नग गेहु दाना किमती 12059 और 1 नग सोने की अंगूठी किमती 9676 तथा नगदी रकम 10000 रुपए कुल 31735 रुपए को अज्ञात ने चोरी कर ले गया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।