व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अभियान चलाने पर दिया जोर
महासमुंद। नगर पालिका द्वारा शहर में स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में वाहनों की पार्किंग, व्यापारी के निर्धारित स्थान से सामान बाहर रखना और स्ट्रीट फूड के दुकानों में डस्टबिन रखना अनिवार्य किया जाएगा। जिसे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में तहसीलदार, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और व्यापारियों की गुरुवार को संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्षद महेंद्र जैन, तहसीलदार प्रेमू साहू, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, सराफा व्यापारी संघ से प्रदीप झाबक, सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर, मेडिकल एसोसिएशन से अरशी अनवर, विनोद चंद्राकर, अपना मार्केट से नारायण नामदेव, सीएमओ आशीष तिवारी सहित राजस्व और स्वच्छता विभाग प्रभारी कर्मचारी शामिल हुए। नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान सभी के सहयोग से सफल हो पायेगा। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि 3-4 दिन सभी को समझाइश दी जाए, जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो। 24 अगस्त को 12 बजे नगर पालिका प्रशासन, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, सभी व्यापारी संघ के प्रतिनिधि नगर भ्रमण करेंगे। इस तिथि के बाद नियमों का उल्लंघन करते हुए जैसे कहीं भी वाहनों की पार्किंग कर चले जाना, दुकानों का सामान दुकान की सीमा से बाहर रखना और कहीं भी कचरा फेंकना या गंदगी करने पर कड़ी कार्रवाई के अलावा जब्ती की कार्रवाई भी होगी।