महासमुुंद। शनिवार को जिले में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एक्शन मूड में नजर आई। सरायपाली, बागबाहरा और पटेवा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के 8 मामलों में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की। सरायपाली थाना क्षेत्र में 6 स्थानों पर और बागबाहरा-पटेवा थाना क्षेत्र के एक-एक स्थानों पर शराब जब्त की गई है। पुलिस ने बताया झिलमिला चौक के पास वार्ड 1 झिलमिला निवासी टिकेश कर (28) को वेन क्रमांक सीजी 04 केपी 9606 से महुआ शराब का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। शराब की कीमत 20 हजार रुपए और 2 लाख रुपए की कार जब्त की है। इसी तरह जलगढ़ मार्ग में जलगढ़ निवासी किरण भोई (32) को शराब की अवैध बिक्री करते हुए पकड़ा जिसके पास से 6.3 लीटर अंग्रेजी शराब और 350 रुपए नकदी जब्त कर दोनों मामले में आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की। इसी क्रम में वार्ड 1 में दुखीराम मिर्धा (31) को 4 लीटर, अर्जुन डहरिया (59) को 4 लीटर, अनिता डहरिया (37) और मालती डहरिया (30) को 3-3 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। चारों मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (ए) के तहत कार्रवाई की। इधर, बागबाहरा पुलिस ने ग्राम हरनादादर निवासी सिरदेलाल निषाद (56) से बिक्री के लिए रखी 4 लीटर महुआ शराब पकड़ा। इसी तरह पटेवा पुलिस ने ग्राम मानपुर निवासी पुनेश नारंग को 3 लीटर शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (ए) के तहत कार्रवाई की।