स्कूटी व बाइक सवार चार लोगों से 10 किलो गांजा बरामद
महासमुंद। बसना पुलिस ने सूचना पर गांजा तस्करी के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख रुपए कीमती 10 किलो गांजा जब्त की है। बसना पुलिस के अनुसार तिल्दा निवासी टीकाराम कुर्रे (40), नरेश वर्मा (26), गुलाब अंसारी (40) और सेतराम जलंधर (20) बाइक क्रमांक सीजी 04 एनएच 7396 कीमती 30 हजार रुपए से रास्ते की रेकी करते हुए आ रहे थे। उनके पीछे स्कूटी क्रमांक सीजी 06 क्यू 0295 कीमती 40 हजार रुपए में 10 किलो गांजा लेकर महासमुंद की ओर आ रहे थे। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम बरौली से खुर्सीपहार मार्ग के पास नाकेबंदी कर सभी को पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है।