महासमुंद। बीते 20 अगस्त को ग्राम पंचायत बेलसोंडा में ग्रामसभा के दौरान सरपंच-उपसरपंच के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सरपंच भामिनी चंद्राकर, उप सरपंच हुलसी चंद्राकर व उसके पति जितेंद्र चंद्राकर के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सरपंच भामिनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उपसरपंच हुलसी चंद्राकर और उनके पति जितेंद्र चंद्राकर ने ग्रामसभा की कार्रवाई समाप्त होने के बाद जब कोई मुद्दा नहीं मिला तो जबरन मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे उनके हाथ में चोट आई है। शुरू में उपसरपंच हुलसी चंद्राकर ने टेबल में रखे सरपंच की नेम प्लेट से फेंककर सरपंच के सिर में चोट पहुंचाने की कोशिश की। बाद उपसरपंच और उनके पति ने सामूहिक रूप से सरपंच को मारने के लिए दौड़ाया तो सभी पंचों ने सरपंच को बचाया फिर भी सरपंच के हाथ में चोट आई है। इधर, उप-सरपंच हुलसी ने पुलिस को बताया कि ग्रामसभा की बैठक के दौरान आवक-जावक राशि की पूछताछ करने पर कुछ भी बताने से मना करते हुए गाली देते हुए सरपंच ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।