Tuesday, March 21, 2023
spot_img

यंहा इस पार्टी ने लगाई महंगाई पर जन चौपाल, लोगों से किया संवाद

महासमुंद। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महंगाई के विरोध में महंगाई चौपाल का आयोजन करते हुए बाजार हाट में दुकानदारों और नागरिकों से सीधा संवाद किया। डॉ रश्मि चंद्राकर ने व्यापारियों और बाजार में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जनता से भरपूर टैक्स वसूला जा रहा है। दूसरी तरफ लोगों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म की जा रही है। मोदी राज में एक तरफ लोग महंगाई की मार से त्रस्त हैं। दूसरी तरफ बेरोजगारी का दंश झेलने मजबूर हंै। प्रधानमंत्री मोदी ने बिना सोचे समझे नोटबंदी की। फिर जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया। इससे 2.30 लाख से अधिक लघु उद्योग बंद हुए और करोड़ों लोगों के रोजगार खत्म हो गए। महंगाई चौपाल कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, प्रभारी मंत्री संजय शर्मा, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सरपंच ब्रिजेन बंजारे, प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला, महामंत्री गौरव चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, लक्ष्मी देवांगन, सचिन गायकवाड, राजू साहू, अमन चंद्राकर, इमरान कुरैशी, एल्डरमैन सुनील चंद्राकर, प्रकाश अजमानी विनोद युगर, मोती जांगड़े, शुभम बाघ, रवि सिंह ठाकुर, मुकेश अग्रवाल, रमेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles