महासमुंद। जिले में वैक्सिनेशन के अभाव में बंद पड़े प्रोटेक्शन डोज जारी रखने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने शासन से 50 हजार डोज की मांग की थी, पर विभाग को शासन से मात्र 15 हजार डोज ही उपलब्ध कराई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि शासन से 50 हजार डोज की मांग की गई थी जिसके एवज में शनिवार को राज्य शासन की ओर से जिले के लिए 15 हजार डोज उपलब्ध कराई गई है जिसे देर शाम तक ही केन्द्रों तक पहुंचा दिया गया था। रविवार को जिले में करीब 150 सौ से अधिक स्थानों में वैक्सीनेशन के लिए सेशन की शुरुआत की गई। विभाग ने बताया कि रविवार को अवकाश की वजह से केंद्र की संख्या कम है सोमवार से वृद्धि कर संख्या बढ़ाई जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में कोविडशील्ड वैक्सीन समाप्त होने की वजह से पिछले तीन-चार दिनों से प्रोटेक्शन डोज हितग्राहियों को नहीं लगाई जा पा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सेशन चालू रखा है जहां कोवैक्सीन लगाने वाले ही हितग्राहियों को प्रोटेक्शन डोज और बच्चों को पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिसके चलते कोविडशील्ड का प्रोटेक्शन डोज लगाने पहुंच रहे हितग्राहियों को बिना डोज लगाए ही वापस लौटना पड़ रहा है।
80 फीसदी ने लगवाई है कोविडशील्ड
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए करीब 80 फीसदी लोगों को कोविडशील्ड वैक्सीन की पहली दूसरी डोज लगाई गई है, जिन्हें अब प्रोटेक्शन के रुप में तीसरी डोज भी इसी वैक्सीन की लगाई जानी है। शासन से मिली वैक्सीन से जिले के 15 हजार हितग्राहियों का वैक्सीनेशन हो जाएगा जो वैक्सीन के अभाव में डोज नहीं लगा पाए थे और आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।