आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुईं ऑनलाईन ठगी का शिकार
महासमुंद। ग्राम पंचायत पचरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कुर्रे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। मामले की शिकायत उन्होंने सोमवार को पटेवा पुलिस से लिखित में की है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पटेवा थाना प्रभारी गोपाल ध्रुर्वे ने बताया कि श्रीमती कुर्रे के पास करीब चार दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी के लिए फोन आया था। कॉलर द्वारा वांछित जानकारी देने के बाद उनके बैंक खाते से 40 हजार रुपए आहरित कर लिया। उनके खाते से सोमवार को 10 हजार रुपए फिर से आहरण के बाद उन्होंने शिकायत की।