महासमुंद। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि वर्ष 2013-14 आम चुनावों के पूर्व नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नौकरी और आमजनों को महंगाई कम करने के लोक लुभावने नारे देकर सत्ता में आने के लिए भाषण तो खूब दिए थे, परंतु मोदी सरकार के बीते आठ सालों में देश की हालत और खराब हो गई है। उनकी विफल आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई रेकॉर्ड स्तर पर है। बीते 14 महीनों से महंगाई दर दोहरे अंकों में है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, रसोई गैस से लेकर अनाज, दालें, कुकिंग आइल जैसी जरूरत की चीजों की कीमत आसमान छू रही हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार है कि पेट्रोल-डीजल के दाम तीन अंकों तक पहुंचे हैं। मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और अधिक बढ़ी है।
देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2021-22 में देश का कुल कर संग्रह भी 34 प्रतिशत से बढ़कर 27 लाख करोड़ हो गया है, जो बजट में लगाए गए 22.17 लाख करोड़ के अनुमान से 5 लाख करोड़ ज्यादा है। इसमें भी एक बड़ा हिस्सा जीएसटी का है। अब आटा, पनीर, दही जैसी चीजों पर जीएसटी लगा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी आज 20 से 24 आयु वर्ग के 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है। हम संसद से लेकर सड़क तक लगातार महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे। आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में भी जोरदार प्रदर्शन करेगी।