महासमुंद। निर्वाचन आयोग ने मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रकिया शुरू कर दी है। आधार को मतदाता परिचय पत्र से लिंक करना स्वेछिक रखा है। इसके लिए मतदाताओं को कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है वे चाहे तो घर बैठे ही अपना मतदाता परिचय पत्र को न सिर्फ आधार से लिंक कर सकते बल्कि वे त्रुटि सुधार (अपडेट) भी कर सकते है। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर केवल यह एप अपलोड करना है और इसका इस्तेमाल कर वे घर बैठे यह काम कर सकते है। इसके अलावा नए मतदाता भी इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है और अपने परिवार में मृत हो चुके मतदाता का नाम विलोपित (कांट) भी कर सकते है। महासमुंद एसडीएम भागवत जायसवाल ने लोगों से अपील की है कि इस एप्लीकेशन को चलाना जान ले,ताकि अपने/सहायक के मोबाइल से किसी का नाम जोड़ा जा सके। उन्हें कोई फॉर्म भरने की जरूरत नही रहेगी। बेहद सरल एप्लीकेशन है, इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वयं, जनप्रतिनिधि, पंचायत मतदाता सूची में किसी का नाम…Voter Registration पर क्लिक कर,
Click-6- नाम जोड़ सकती है
Click-7- नाम हटा सकती है
Click-8- स्थान ,पता या अन्य परिवर्तन
Click-6B- आधार व मोबाइल नम्बर जोड़ना कर सकता है। इसमे आप अपना नाम, पता करेक्ट भी कर सकते है।मतदाता पहचान पत्र (EPIC card) शुद्ध करने व जोड़ने घटाने के लिए बेहद अच्छा माध्यम है ये..जिनका पहले से मतदाता सूची में नाम है वो Voter Registration के Form 6B पर क्लिक कर अपना आधार व मोबाइल नम्बर जरूर जोड़े..
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen