महासमुंद। वृद्धा मजदूर महिला के घर चोरी करने वाले दो आरोपियों को बागबाहरा पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों से चोरी का सामान जब्त कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुटी निवासी देवन्तीन साहू के सुने मकान से अज्ञात ने पति ताला तोड़कर घर में रखें 50 किलो चांवल, एक गैस सिलेण्डर कीमती 1500 रुपए, एक चुल्हा कीमती 1000 रुपए तथा लकडी के पेटी में रखे एक 10 ग्राम चांदी का सिक्का कीमती करीब 600 एवं 200 रुपए के सिक्के तथा दो साडियां किमती करीब 500 कुल 3800 रुपए को चोरी कर ले गया था। घटना के वक्त महिला अपनी छोटी बहन के गांव गई हुई थी जिसे चोरी की जानकारी उनकी पड़ोसी महिला ने दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर जुर्म दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान गांव में दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिसमें एक ने अपना नाम पंच पटेल उम्र 40, दूसरे ने सेतराम पटेल उम्र 40 बताया। दोनों ने पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से सभी सामान बरामद कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया। सम्पूर्ण कार्रवाई एसपी भोजराम पटेल, एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे के निर्देशन में प्रशिक्षु एसडीओपी गरिमा दादर, बागबाहरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे, सम्पत महापात्र, आरक्षक महेत्तर साहू द्वारा की गई।