महासमुंद। सोमवार का दिन कांग्रेस पार्टी के लिए खास और भाजपा पार्टी के लिए बुरा रहा। शहर के वार्ड 1 के बीजेपी पार्षद रिंकू तारेंद चंद्राकर ने भाजपा पार्टी को त्याग कर कांग्रेस के प्रति विश्वास जताते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। रिंकू तारेंद्र चंद्राकर ने कहा कि पूरे भारत भर में छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश सरकार के द्वारा किसानों, गरीबों,मजदूरों,पिछड़ों, महिला सुरक्षा के लिए जो कार्य किया जा रहा है और उन कार्यों को महासमुंद के विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकार द्वारा महासमुंद के लिए जो विकास गाथा गढ़ा जा रहा है। उस विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने निर्णय लिया है की छत्तीसगढ़ की विकास के यज्ञ में वह भी अपनी आहुति भेंट करें। इसके लिए उन्होंने बीजेपी पार्टी को त्याग कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता के लिए शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल को आवेदन दिया। जिसके पास साथ रिंकू तारेंद्र से आखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में फार्म भरवाने के पश्चात विधायक विनोद सेवालाल चंद्राकर,पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर,अनीता रावटे, नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, दाऊलाल चंद्राकार, अरुणा शुक्ला, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद, के साथ-साथ सभी कांग्रेसजन उपस्थित थे। रिंकू तारेंद्र चंद्राकर को कांग्रेसी पंछा पंजा छाप पहनाकर कांग्रेस प्रवेश करवाया गया। इस दौरान लघु वनोपज अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, महामंत्री गुरमीत चावला,अनवर हुसैन,सती चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,सिकंदर खान,गिरजा शंकर चंद्राकर,तुलसी साहू एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,लखन चंद्राकर,कविता तिवारी सेवादल,प्रदीप चंद्राकर पिछड़ा वर्ग महामंत्री,नितेंद्र बेनर्जी,प्रकाश आजमानी,कपिल साहू,सुभाष शर्मा,तुलसीराम देवदास,मुन्ना ठाकुर,मनोहर ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर,बलदाऊ बांधे,दिनेश दुबे,कृष्णा साहू,मोती साहू,संतोष धीवर,अब्दुल जावेद,मानिक साहू,राजीव मितान समन्वयक रेखराज पटेल आदि उपस्थित रहे।