महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने तालाब किनारे तीन युवक को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 516 नग तीन अलग-अलग नाम के प्रतिबंधित टेबलेट बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि नशीली दवाई के साथ ग्राम बड़े कुंजेरी थाना सामंत थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ ओडिशा निवासी लोहार (34), इस्लाम मोहल्ला वार्ड 6 सरायपाली निवासी मोहम्मद लियाकत (22) एवं मोहम्मद आसिफ (36) को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पेंटाजोसिन इंजेक्शन 216 नग व नाइट्राजेपेम टेबलेट 300 नग जब्त किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति काले रंग की बाइक क्रमांक ओडी 17क्यू 6916 में अवैध रूप से टेबलेट व इंजेक्शन रखकर ओडिशा से सरायपाली की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम रवाना हुई और मोहल्ला तालाब किनारे घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया।