महासमुंद। पुलिस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सट्टा-जुआ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर करीब एक दर्जन मामले में दर्ज किए। इसमें सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम झिलमिला सारंगगढ़ मार्ग में नीम पेड़ के नीचे सट्टा खिलाते हुए झिलमिला निवासी मनोज भोई (38) को पकड़ा। उसके पास से 12 सौ रुपए एक सट्टा-पट्टी जब्त किया। इसी तरह झिलमिला के ही वार्ड 9 में भूपेन्द्र साहू (22) को चौक के पास सट्टा खिलाते हुए पकड़ा जिसके पास से 2180 रुपए एक सट्टा-पट्टी जब्त की। कोतवाली पुलिस ने सुभाषनगर निवासी संतोष खत्री (48) को घर के सामने सट्टा खिलाते हुए पकड़ा उसके पास से 18940 रुपए 1 नग सट्टा-पट्टी जब्त की। पटेवा पुलिस ने ग्राम छिलपावन निवासी विनोद कुमार यादव को झलप बाजार पड़ाव स्थित चाय ठेले में सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। उसके पास से 15 सौ रुपए 1 नग सट्टा-पट्टी जब्त की। बागबाहरा पुलिस ने वार्ड 15 दैहानी भांठा निवासी अशोक यादव को घर के आंगन में सट्टा खिलाते हुए पकड़ा और उससे 2100 रुपए के साथ एक सट्टा-पट्टी जब्त किया। कोमाखान पुलिस ने वार्ड 10 निवासी सौरभ उपाध्याय (25) को शराब दुकान जैन काम्पलेक्स के पास सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। उसके पास से 1130 रुपए और एक सट्टा-पट्टी जब्त की। इसी तरह शराब दुकान के पास वार्ड 11 निवासी श्याम लाल यादव (35) को 1180 रुपए और एक सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ा। बसना पुलिस ने ग्राम बड़ेसाजापाली निवासी टुकेश्वर साहू को उसके दुकान में सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। उसके पास से 800 रुपए 3 नग सट्टा-पट्टी और एक नग मोबाइल के साथ पकड़ा। पुलिस ने सभी मामले में आरोपियों के खिलाफ 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
9 जुआरियों से 19 सौ रुपए जब्त
तेन्दूकोना पुलिस ने ग्राम कोल्दा शराब दुकान के पास स्थित तालाब किनारे हेमलाल पाड़े और 4 अन्य को जुआ खेलते हुए पकड़ा। जुआरियों से 14 सौ रुपए और ताशपत्ती जब्त की। इसी तरह बसना पुलिस ने ग्राम जोगीदरहा-लिमदरहा मार्ग में ग्राम चनाट निवासी रमेश पटेल (24) और 3 अन्य को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनके पास से 550 रुपए और ताशपत्ती के साथ पकड़ा और उनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।