महासमुंद। पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ एक लिपिक को उधार लेने के बाद उसने बस इतना कहा कि इतने रुपए ब्याज में क्यों देते हो ? फिर क्या नाराज लिपिक ने गुस्से में आकर अपने साथी के साथ मिलकर उसकी न सिर्फ पिटाई कर दी बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी।
कोतवाली पुलिस को तुमगांव बंगलापारा निवासी पुष्कर तिवारी ने बताया कि वे पिछले 10 सालों से विभाग में लिपिक के पद पर दैनिक वेतनभोगी के रुप में कार्यरत हैं। विभाग में लिपिक के पद पर मनोज कुमार वर्मा और जयसिंह साहू भी कार्यरत हैं। मनोज वर्मा से 2 माह पूर्व 50 हजार रुपए ब्याज में लिया था जिसमें 30 हजार रुपए वापस कर चुका हूं। गुरुवार दोपहर जय साहू से कहा कि इतना रुपए ब्याज में क्यों देता है। इसी बात को लेकर मुझे सुनाता है कहकर जय साहू ने मनोज वर्मा के साथ मिलकर गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए जान की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।