Monday, March 20, 2023
spot_img

पान ठेला वाले का रुपए डबल कर ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद। रुपए डबल करने के लालच में एक पान ठेला संचालक ने 1.30 लाख रुपए ठगने वाले महिला ठग समेत दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए बागबाहरा एसडीपीओ कपिल चंद्रा, प्रशिक्षु एसडीओपी गरिमा दादर, थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम मौलीमुड़ा निवासी पवन रात्रे (28) ने मामले की लिखित शिकायत की थी। जिस पर आरोपियों की पतासाजी की। आरोपी युवकों को रायपुर के ग्राम बुढेनी और महिला को खरियार रोड ओड़िशा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। घटना कुछ इस प्रकार थी। पान ठेला चलाने वाले पवन ने बताया कि गांव के फुलवारी चौक में वे पान ठेला का संचालन करते हैं। करीब 4 माह पूर्व गांव के महेन्द्र यादव और माठ खरोरा के सुरेश पारधी उनकी दुकान में गुटखा खाने आए। उन्होने बताया कि खरियार रोड निवासी लता साहू रुपए डबल करने का कार्य करती है, तुम्हे भी रुपए डबल कराना हो तो बताना। उन लोगों के बहकावे में 1.30 लाख रुपए डबल कराने के लिए उनके साथ खरियार रोड लता साहू के घर चला गया। महिला ने उक्त रकम अपने घर की आलमारी की स्टील पेटी में रखकर बोली सभी बाहर चले जाओ। कुछ देर बाद आकर लता बोली कि रकम पेटी से गायब हो गया। रुपए मांगने पर महिला और महेंद्र यादव, सुरेश पारधी और लता साहू जान से मारने की धमकी देने लगे। जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला और घर के लोगों से जब रकम के बारे में पूछताछ की तो घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामले में लता, महेंद्र और सुरेश के खिलाफ धारा 420, 506, 34 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपीयों ने ठगी के रकम को बांट लिया था। जिसमें महेन्द्र यादव से 35000, सुरेश पारधी से 41000 और महिला लता साहू को बटवारे में मिले 65000 रुपए जब्त करीब 1,21,000 रूपये जब्त किया है। सम्पूर्ण कार्रवाई एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी बागबाहरा कपिल चंद्रा के निर्देशन में प्रशिक्षु एसडीओपी गरिमा दादर ,सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, सउनि. ललित चन्द्रा, विशाली राम ध्रुव आर. रवि यादव, संतोष सांवरा, चम्पलेश ठाकुर, शुखनंदन निषाद, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, युवराज ठाकुर, अनिल नायक तथा थाना बागबाहरा पुलिस टीम द्वारा की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,747FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles